About this app
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में से राशन कार्ड योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। राशन कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदेश के गरीब नागरिकों को बाजार मूल्य से सस्ते दर पर राशन जैसे – गेहूं, तेल, चीनी, दाल आदि उपलब्ध कराया जाता है। ताकि प्रदेश की गरीब और असहाय नागरिक अपने परिवार का पालन पोषण आसानी से कर सके।
सरकार द्वारा चलाई जा रही राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको राशन कार्ड बनवाना आवश्यक होता है। राशन कार्ड द्वारा ही आप सरकार द्वारा निर्धारित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से बाजार मूल्य से सस्ते दर पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप का राशन कार्ड नहीं बना है। तो आप जल्द से जल्द अपना राशन कार्ड बनवा लें। और , ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची, यूपी राशन कार्ड, राशन कार्ड की पूरी लिस्ट, up ration card new list , patra grihasti ration card list 2020, up rashan card list 2020, राशन कार्ड लिस्ट 2020 , उप राशन कार्ड लिस्ट 2020, patra grihasti list , patra grihasti ration card , ration card list 2020 uttar pradesh , rasan card list योजना का लाभ प्राप्त करें।
सरकार द्वारा लगातार प्रतिदिन राशन कार्ड लिस्ट में परिवर्तन किया जा रहा है। नए आवेदनकर्ताओं का नाम राशन कार्ड लिस्ट में सम्मिलित किया जा रहा है। और साथ में ही पुराने ऐसे लाभार्थियों का यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट 2020 में से नाम काट आ जा रहा है। जो राशन प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं है। ऐसी स्थिति में यदि आप अपना नाम UP Ration Card List New 2020 में देखना चाहते हैं। तो आप यहां पर बताया जा रहे हैं। आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपना नाम UP Ration Card List New 2020 में देख सकते हैं –
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई UP Ration Card List New 2020 में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।
ज्यादा सुविधा के लिए आप यहाँ क्लीक करके RATION CARD LIST 2020 एप्प डाउनलोड कर सकतें हैं।
वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको एन एफ एस ए की पात्रता सूची पर क्लिक करना होगा। जैसा की आपको नीचे इमेज में दिखाया गया है।
जैसे ही आप एनएफएसए की पात्रता सूची पर क्लिक करेंगे। आपके सामने आप उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम खुलकर आ जाएंगे। यहां पर आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना होगा। जैसे हम यहां पर आगरा जिला पर क्लिक करते हैं।
जैसे ही आप अपने जिला के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर आप को सबसे ऊपर नगरी क्षेत्र के टाउन एरिया के नामों की UP Ration Card List New 2020 दी जाएगी। और नीचे ग्रामीण क्षेत्र के ब्लॉक एरिया के नामों की लिस्ट दी गई है।
जहां पर आपको यदि नगरीय क्षेत्र से हैं। तो टाउन एरिया की लिस्ट में से अपने क्षेत्र का नाम पर क्लिक करें। और यदि ग्रामीण क्षेत्र से हैं। तो ब्लॉक एरिया के उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नई लिस्ट 2020 में से अपने ब्लॉक के नाम पर क्लिक करें। जैसे हम यहां पर ग्रामीण क्षेत्र के अकोला ब्लॉक पर क्लीक करते हैं।
जैसे ही आप अपने ब्लाक या नगरी क्षेत्र पर क्लिक करेंगे। आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर आपको आपके ब्लाक के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की UP Ration Card List New 2020 दिखाई देगी। यहां पर आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम खोजना होगा। और उस पर क्लिक करना होगा। जैसे हम यहां अभय पुरा ग्राम पंचायत पर क्लिक करते हैं।
जैसे ही आप अपने ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करेंगे। आपके सामने उस ग्राम पंचायत के दुकानदार का नाम पात्र गृहस्थी के सभी राशन कार्ड की संख्या और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की संख्या दिखाई देगी।
यदि आप पात्र गृहस्थी यूपी नई राशन कार्ड लिस्ट 2020 देखना चाहते हैं। तो आप पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करें। और यदि आप अंत्योदय राशन कार्ड की लिस्ट देखना चाहते हैं। तो आप अंत्योदय राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करें।
जैसा कि आपको इमेज में दिखाया गया है। हम यहां पर पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करते हैं।
जैसे आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने आपके ग्राम पंचायत UP Ration Card List New 2020 ओपन होकर आ जाएगी। यहां पर आपको आपके ग्राम पंचायत के सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट दिखाई देगी।
App Permissions
Allows applications to access information about networks.
Allows applications to open network sockets.
Allows an application to write to external storage.
Allows an application to read from external storage.
Allows using PowerManager WakeLocks to keep processor from sleeping or screen from dimming.