About this app
आप टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, ईटी नाउ स्वदेश, जूम , मिरर नाउ, गैजेट टाइम्स, टाइम्स ड्राइव और टाइम्स फूडी जैसे विविधतापूर्ण प्रीमियम न्यूज ब्रांड के साथ हैं। इन सभी न्यूज ब्रांड को एक बेहद आधुनिक एप पर एक साथ लाया गया है। यहां आपको अत्यंत प्रतिष्ठित टाइम्स नाउ नवभारत और टाइम्स नाउ मराठी की न्यूज की सटीक और विश्वसनीय कवरेज मिलेगी। हमारी कोशिश है कि आप अपनी पसंदीदा भाषाओं में न्यूज को लेकर अपडेट रहें।
इस टाइम्स नाउ एप पर आपको चैनल की 'Now Or Nothing' का जज्बा देखने को मिलेगा। इसके जरिए आप भारत और दुनिया की तमाम लाइव, लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज से रूबरू होंगे। एप को डाउनलोड करें और न्यूज के अनोखे और सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म का अनुभव लें। यहां पर आपको न्यूज, लाइव ब्लॉग्स, ताजातरीन वीडियोज, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग के असीमित कंटेंट मिलेंगे। इस शानदार न्यूज एप पर राजनीति, कारोबार, मनोरंजन, खेल, वायरल कंटेंट, टेक्नॉलोजी, फूड, रेसिपी के अलावा और भी बहुत सारे लोकप्रिय कैटेगरी के कंटेंट मिलेंगे। ये सभी आपकी उंगलियों पर होंगे।
इस टाइम्स नाउ एप पर आपको हमारे इनोवेटिव लाइव टीवी फीचर का खास अनुभव मिलेगा। इस एप पर आपको ना केवल आसानी से न्यूज अपडेट्स को देखने और सुनने का मौका मिलेगा बल्कि उसके साथ ही आर्टिकल्स और ब्लॉग्स से भी आप न्यूज की दुनिया से जुड़े रहेंगे।
टाइम्स नाउ एप के अनूठे फीचर्स-
Home: शानदार तरीके से पेश आर्टिकल, लाइव ब्लॉग्स और वीडियोज सहित न्यूज के अलग-अलग फॉरमेट के जरिए आप हमारे चैनलों के ताजातरीन न्यूज अपडेट पा सकेंगे। देश-दुनिया के तमाम घटनाक्रमों के लेटेस्ट अपडेट के लिए आप हमारे साथ बने रहें।
Live: खबरों के लाइव अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज के लिए आप लाइव टीवी, लाइव ब्लॉग, यू-ट्यूब की लाइव स्ट्रीमिंग को सिर्फ लाइव बटन को क्लिक कर देख सकते हैं।
Shorts: एप के निचले हिस्से के बीच में आपको Shorts का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन को क्लिक कर आप शॉर्ट वीडियो देख पाएंगे। सिर्फ एक क्लिक से आप अलग-अलग शॉर्ट्स देखने का आनंद उठा पाएंगे।
Watch: अगर आप न्यूज वीडियो देखने को तरजीह देते हैं तो हमने आपके लिए एक नई कैटेगरी बनाई है। जहां पर आपको अपकमिंग वीडियोज में 'अप नेक्स्ट' और 'ऑटो प्ले' का ऑप्शन मिलेगा।
WEB STORY: अगर आप तस्वीरों के जरिए न्यूज देखने में रुचि रखते हैं तो आपके लिए हमने वेब स्टोरी कैटेगरी बनाई है जहां पर आपको बेहतरीन विजुअल एक्सपीरिएंस मिलेगा।
Discover: कुछ और देखना और पढ़ना चाहते हैं? तो हमारे डिस्कवर सेक्शन के ऑल अदर न्यूज कैटेगरी के डिटेल मेन्यू और लेटेस्ट ट्रेंडिंग वीडियोज और न्यूज टैग्स को एक्सप्लोर करें।
टाइम्स नाउ एप पर आपको बेहद प्रभावी और यूजर फ्रेंडली फीचर्स मिलेंगे।
कई भाषाओं में कंटेंट : इस एप पर आपको अंग्रेजी के अलावा हिंदी-मराठी एवं अन्य भाषाओं में कंटेंट मिलेंगे। एप के नीचे दायीं तरफ डिस्कवर मेन्यू में 'चेंज लैंग्वेंज' का विकल्प होगा। यहां से आप अंग्रेजी, हिंदी अथवा मराठी एप पर जा सकेंगे।
आप टैग्स एवं टॉपिक्स के जरिए टाइम्स नाउ न्यूज एप पर ज्यादा आसानी से कंटेंट ढूंढ सकते हैं। ऑर्टिकल के भीतर और उसके अंत में आपको टैग्स मिलेंगे। टैग्स पर क्लिक कर आप नए आर्टिकल, वीडियोज, तस्वीरों और लाइव ब्लॉग्स पर जा सकते हैं।
ऑर्टिकल लिस्टिंग : केवल एप के होम पेज की टॉप हेडलाइन देखकर आप लेटेस्ट न्यूज और ताजा घटनाक्रमों के बारे में जान सकते हैं। एप पर आप ट्रेंडिंग न्यूज ऑर्टिकल, लाइव न्यूज अपडेट्स, शॉर्ट वीडियोज, वेब स्टोरीज, लाइव टीवी और वीडियोज एक्सप्लोर कर पाएंगे।
शेयर न्यूज : एप की बेहतरीन स्टोरीज आप वाट्सएप बटन के जरिए शेयर कर सकते हैं। यही नहीं यहां से आप वीडियोज, फोटो और लाइव टीवी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद अपने दोस्तों को शेयर भी कर पाएंगे।
खूबियों एवं फीचर्स से लैस टाइम्स नाउ एप देश और दुनिया की खबरों को आपकी हथेलियों में ही समेट देता है। यह भी ध्यान रहे कि जिओ-सेंट्रिक चैनल स्ट्रीमिंग बाध्याताओं की वजह से कुछ देशों में लाइव टीवी चैनल का एक्सेस आपको नहीं भी मिल सकता है। इस एप को डाउनलोड कर न्यूज के अपने अनुभव को नया विस्तार देते हुए उसे असीमित ऊंचाई पर ले जाएं। आप जागरूक बनें, हमसे जुड़े और 'NOW or Nothing' की हमारे नजरिए को अपनाए रहें।